Asaduddin Owaisi Speech/Image Source: IBC24
औरंगाबाद: Sambhaji Nagar Municipal Election: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी नगर निगम चुनाव 2026 से पहले आयोजित विशाल सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। अपने भाषण में ओवैसी ने कहा कि चुनाव जीतना आसान है लेकिन असली परीक्षा चुनाव जीतने के बाद शुरू होती है। उन्होंने अपने 48 उम्मीदवारों से कहा कि जीत के बाद भी उन्हें उसी समर्पित रवैये को बनाए रखना होगा जो उन्होंने चुनाव से पहले दिखाया।
Sambhaji Nagar Municipal Election: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नगर निगम चुनाव 2026 से पहले विशाल सार्वजनिक रैली को संबोधित किया और कहा मैं अपने 48 उम्मीदवारों से कह रहा हूं कि चुनाव जीतना बहुत आसान है मगर इसी के बाद आपकी असल परीक्षा शुरू होती है। आपको चुनाव जीतने के बाद उसी रवैये को कायम रखना है जो आप चुनाव से पहले रखते थे। मैं आप सभी से यह वादा करता हूं कि हमारे जो-जो पार्षद चुनाव में कामयाब होंगे, मैं पीछे रहकर उनसे काम करवाऊंगा, मेरी कोशिश है कि औरंगाबाद में मजलिस और मजबूत हो।
उन्होंने आगे कहा कि उम्मीदवारों को फौजदारों से मिलकर यह नहीं देखना कि मतदाता किस मजहब के हैं बल्कि केवल यह ध्यान रखना है कि यह उनका वार्ड का वोटर है और उनका काम उसे सेवाएँ देना है। ओवैसी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब AIMIM और BJP के बीच गठबंधन की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं।
#WATCH छत्रपति संभाजी नगर, औरंगाबाद (महाराष्ट्र): AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नगर निगम चुनाव 2026 से पहले विशाल सार्वजनिक रैली को संबोधित किया और कहा, “मैं अपने 48 उम्मीदवारों से कह रहा हूं कि चुनाव जीतना बहुत आसान है मगर इसी के बाद आपकी असल परीक्षा शुरू होती है। आपको चुनाव… pic.twitter.com/mEubVO16MO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2026