महाराष्ट्र के बांधों में औसत जल भंडार 88 प्रतिशत: रिपोर्ट
महाराष्ट्र के बांधों में औसत जल भंडार 88 प्रतिशत: रिपोर्ट
मुंबई, 20 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के बांधों में औसतन जल भंडार बुधवार को 1,135.04 टीएमसी (थाउजेंड मिलियन क्यूबिक फीट) दर्ज किया गया, जो राज्य की कुल क्षमता 1,254.66 टीएमसी का 88.05 प्रतिशत है। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
एक टीएमसी करीब 2,831.68 करोड़ लीटर के बराबर होता है।
राज्य जल संसाधन विभाग के अनुसार, पिछले साल इसी दिन यह आंकड़ा 76.03 प्रतिशत था।
विभागीय आंकड़ों के अनुसार जल भंडार में बढ़ोतरी को लेकर नागपुर क्षेत्र अपवाद रहा जहां जल भंडार 67 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 77.79 फीसदी था।
कोकण क्षेत्र में बांध 94.58 प्रतिशत भरे हैं जबकि पिछले साल इसी दिन इनका जल भंडारण 94.10 प्रतिशत था। पुणे क्षेत्र में जल भंडार 94.45 प्रतिशत है जबकि 2024 में यह 90.73 प्रतिशत था।
नासिक क्षेत्र में इस बार जल भंडार 82.74 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल 74.57 प्रतिशत था।
मध्य महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर क्षेत्र में बुधवार को जल भंडार 89.03 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में केवल 31.79 प्रतिशत था।
आंकड़ों के मुताबिक, अमरावती क्षेत्र में बांध 84.92 प्रतिशत भरे हैं जबकि पिछले साल इसी समय यह आंकड़ा 62.80 प्रतिशत था।
भाषा राखी पवनेश
पवनेश

Facebook



