इलाज कराने आई एक महिला से रेप, बाबा ने पहले पति को भेजा सामान खरीदने, फिर मिटाई हवस
इलाज कराने आई एक महिला से रेप, बाबा ने पहले पति को भेजा सामान खरीदने : 'Baba' arrested for raping woman, Dhongi Baba ko Police ne kiya Giraftar
The accused who kidnapped and raped a minor was arrested
अमरावती : महाराष्ट्र के अमरावती में ‘बाबा’ होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को इलाज कराने आई एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Read More : CM भूपेश के पिता अस्पताल में भर्ती, घर में गिरने के बाद आई थी चोट
अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) गुरुनाथ नायडू ने बताया कि आरोपी की पहचान जिले के दरियापुर इलाके के कुक्सा गांव के संतोष बावने के रूप में हुई है।
एसडीपीओ ने कहा, ‘‘ महिला अपने पति के साथ आरोपी के पास गई थी। आरोपी ने उसके पति को कुछ सामान खरीदने के लिए बाहर भेजा और महिला के साथ दुष्कर्म किया। तथाकथित बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। ’’

Facebook



