बाबिल खान और मलयालम अभिनेत्री अन्ना बेन भारतीय अमेरिकी फिल्म ‘याक्षी’ में सह-कलाकार होंगे
बाबिल खान और मलयालम अभिनेत्री अन्ना बेन भारतीय अमेरिकी फिल्म 'याक्षी' में सह-कलाकार होंगे
मुंबई, पांच मार्च (भाषा) अभिनेता बाबिल खान और मलयालम अभिनेत्री अन्ना बेन भारत और अमेरिका के सहयोग से बनाई जा रही फिल्म ‘याक्षी’ में नजर आएंगे।
इस फिल्म की कहानी भारतीय लोककथाओं और आधुनिक तरीके से कथा कहने का मिश्रण है। इसे करण सुनील ने लिखा और निर्देशित किया है।
यह फिल्म लैम्बे लॉग प्रोडक्शंस और फुल स्पेक्ट्रम फीचर्स द्वारा बनाई जा रही है।
मलयालम अभिनेत्री अन्ना बेन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में जानकारी साझा की।
बेन मलयालम फिल्म ‘कुंबलंगी नाइट्स’ और ‘हेलेन’ में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं।
उन्होंने लिखा कि इस फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए एक शानदार अनुभव था और वह इस फिल्म में माया के रूप में अभिनय करने के कारण बहुत खुश हैं।
अभिनेत्री ने लिखा, ‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस फिल्म सेट पर सभी को एक ऐसा सुरक्षित वातावरण दिया है, जहां लोग आराम से और एक-दूसरे के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। बाबिल आप बहुत प्यारे हैं! मुझे उम्मीद है कि हमें साथ में और काम करने का मौका मिलेगा। मैं आपको अपने सपनों को पूरा करते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’
भाषा योगेश माधव
माधव

Facebook



