ठाणे में टेंपो से प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त; चालक के खिलाफ मामला दर्ज
ठाणे में टेंपो से प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त; चालक के खिलाफ मामला दर्ज
ठाणे, 27 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक टेंपो से 6.48 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे शहर पुलिस के ‘जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ’ की टीम ने 23 दिसंबर की रात कलवा में खारीगांव-मुंब्रा टोल नाका मार्ग पर गश्त के दौरान यह प्रतिबंधित सामान जब्त किया।
उन्होंने बताया कि टेंपो चालक सफीउद्दीन बदरुद्दीन खान (26) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 223 (वैध आदेश की अवज्ञा), 274 (बिक्री के लिए तैयार खाद्य या पेय में मिलावट), 123 (जहर आदि के माध्यम से चोट पहुंचाना) समेत संबंधित प्रावधानों और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल ने 6.48 लाख रुपये मूल्य के तंबाकू उत्पाद जब्त किए और टेंपो को भी जब्त कर लिया।
भाषा सिम्मी सुरभि
सुरभि

Facebook



