बीड: विधायक समर्थकों से झड़प के बाद ओबीसी कार्यकर्ता लक्ष्मण हेक समेत 14 लोगों पर दंगा करने का मामला दर्ज

बीड: विधायक समर्थकों से झड़प के बाद ओबीसी कार्यकर्ता लक्ष्मण हेक समेत 14 लोगों पर दंगा करने का मामला दर्ज

बीड: विधायक समर्थकों से झड़प के बाद ओबीसी कार्यकर्ता लक्ष्मण हेक समेत 14 लोगों पर दंगा करने का मामला दर्ज
Modified Date: August 26, 2025 / 06:33 pm IST
Published Date: August 26, 2025 6:33 pm IST

मुंबई, 26 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक विधायक के समर्थकों के साथ झड़प के बाद अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण हेक और उनके 13 समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने दंगा करने और गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हेक और विधायक विजयसिंह पंडित के समर्थकों के बीच यह घटना सोमवार शाम गेवराई के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए हेक को गेवराई शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी थी और उन्हें पहले ही नोटिस दिया जा चुका था। अधिकारी ने बताया कि फिर भी हेक आदेशों की अवहेलना करते हुए अपने समर्थकों के साथ गेवराई में प्रवेश कर गए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि गेवराई में प्रवेश करने के बाद हेक और उनके समर्थकों को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि विधायक के समर्थकों सहित लोगों की भीड़ छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर एकत्र हो गई, जहां उन्होंने ओबीसी नेता के खिलाफ प्रदर्शन किया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और हेक को वहां से चले जाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि हेक और उनके समर्थकों ने पुलिस के निर्देशों का पालन नहीं किया और मौके पर ही डटे रहे। अधिकारी ने बताया कि हेक के सहयोगी सुनील ढकने ने भीड़ पर चप्पल फेंकी, जिससे तनाव बढ़ गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द ही हेक की गाड़ी पर भी पत्थर और चप्पलें फेंकी गईं। अधिकारी ने बताया कि दोनों समूह आपस में भिड़ गए और इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को गालियां दीं।

उन्होंने कहा कि स्थिति बिगड़ने पर उसने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया और हेक को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए बीड पुलिस ने गेवराई पुलिस थाने में हेक और उनके समर्थकों, जिनमें ढकने, बजरंग सानप और बलिराम खटके शामिल हैं, के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों पर दंगा, गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने, लोक सेवकों के आदेशों की अवहेलना करने और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में