बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल! Big Accident in Buldhana

बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

Road Accident In Neemuch

Modified Date: May 23, 2023 / 11:11 am IST
Published Date: May 23, 2023 10:26 am IST

मुंबई: Big Accident in Buldhana महाराष्ट्र के बुलढाणा में मंगलवार सुबह राज्य परिवहन निगम की बस और कंटेनर ट्रक के बीच टक्कर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि दुर्घटना मुंबई से 450 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर स्थित पुराने मुंबई-नागपुर राजमार्ग पर सिंदखेड राजा कस्बे के पास हुई।

Read More: गोबर बेचकर ताबड़तोड़ नोट पीट रहे हैं बेमेतरा के राकेश यादव, अब तक खाते में आ चुके हैं इतने रुपए

Big Accident in Buldhana अधिकारियों के मुताबिक, बस महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की थी और यह पुणे से मेहकर जा रही थी। उन्होंने बताया, ‘‘हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए।’’ अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में बस सवार चार यात्री और दोनों वाहनों के चालक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को सिंदखेड राजा कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।