आंध्र प्रदेश में सरकारी कार्यालयों में बॉयोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली फिर से शुरू |

आंध्र प्रदेश में सरकारी कार्यालयों में बॉयोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली फिर से शुरू

आंध्र प्रदेश में सरकारी कार्यालयों में बॉयोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली फिर से शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : August 24, 2021/6:58 pm IST

अमरावती, 24 अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में एक बार फिर बॉयोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली को अनिवार्य कर दिया गया है।

मुख्य सचिव आदित्य नाथ दास ने मंगलवार को इस संबंध में एक ‘मेमो’ जारी कर सभी विभाग प्रमुखों को कर्मचारियों की बॉयोमीट्रिक उपस्थिति पर नजर रखने और नियमानुसार उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को राज्य सचिवालय और अन्य कार्यालयों में बॉयोमीट्रिक उपकरणों को तत्काल चालू करने के निर्देश दिए।

सितंबर 2017 से आंध्र में सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए फिंगरप्रिंट का उपयोग कर बॉयोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है। कोविड-19 के प्रकोप के बाद, मार्च 2020 से इस प्रणाली को बंद कर दिया गया था क्योंकि इससे संक्रमण फैलने की संभावना थी।

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers