भाजपा नेतृत्व शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है: राउत
भाजपा नेतृत्व शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है: राउत
मुंबई, एक दिसंबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा)के नेता संजय राउत ने सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नेतृत्व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली अपनी सहयोगी शिवसेना को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है।
महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने हालांकि राउत के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि ‘हताशा’ की वजह से वह ऐसे आरोप लगा रहे हैं।
राउत की यह टिप्पणी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले नेताओं को भाजपा में शामिल करने को लेकर ‘महायुति’ के घटकों के बीच बढ़ते तनाव की अटकलों के बीच आई है।
राज्यसभा सदस्य राउत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व शिंदे गुट को कमजोर करने के लिए काम कर रहा है।
उन्होंने कहा,‘‘अमित शाह, शिंदे नीत शिवसेना को खत्म करने जा रहे हैं। उन्होंने हमारे साथ भी ऐसा ही करने की कोशिश की, लेकिन हम बच गए। मैं तो यह मानने को भी तैयार नहीं हूं कि उनके गुट का नाम शिवसेना है।’’
राउत ने कहा, ‘‘लोग मेरे इस दावे को लिखकर रख सकते हैं कि एक दिन शाह ही पार्टी को खत्म कर देंगे। उनके कामकाज के तरीके और सहयोगियों के साथ व्यवहार करने की परंपरा को देखते हुए, दिल्ली (भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व) शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को खत्म कर देगी।’’
शिवसेना (उबाठा) नेता राउत के आरोपों को खारिज करते हुए राज्य सरकार में मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि ये आरोप ‘‘हताशा’’ से उपजे हैं।
बावनकुले ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत हमारे शीर्ष नेताओं ने हमेशा राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सहयोगियों का समर्थन किया है और उन्हें मजबूत किया है। शिंदे राजग के एक महत्वपूर्ण नेता हैं।’’
भाषा धीरज नरेश
नरेश

Facebook



