Sagar News: पुलिस भर्ती परीक्षा देने गई लड़की अचानक हुई गायब! 5 दिन बाद भी नहीं मिल पाया कोई सुराग, परिजनों ने बताया गुमशुदगी के पीछे का खौफनाक सच

सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम खमकुआ से 19 वर्षीय सपना अहिरवार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने के लिए घर से निकली, लेकिन शाम तक वापस नहीं आई। परिजनों का आरोप है कि दो संदिग्ध युवक उसकी गुमशुदगी में शामिल हो सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Sagar News: पुलिस भर्ती परीक्षा देने गई लड़की अचानक हुई गायब! 5 दिन बाद भी नहीं मिल पाया कोई सुराग, परिजनों ने बताया गुमशुदगी के पीछे का खौफनाक सच

Sagar News / Image Source: IBC24


Reported By: Nafees Khan,
Modified Date: December 1, 2025 / 05:52 pm IST
Published Date: December 1, 2025 5:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सागर में एक युवती रहस्यमय तरीके से गायब।
  • परिजनों का आरोप है दो संदिग्ध युवक भी साथ में लापता।
  • पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की पर कोई सुराग नहीं।

Sagar News: सागर: सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम खमकुआ से एक युवती रहस्यमय तरीके से गायब हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, युवती सपना अहिरवार, उम्र 19 वर्ष, बीती 26 नवंबर को पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने सुरखी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

परिजनों का आरोप

युवती की मां रेखारानी अहिरवार ने बताया कि उनकी बेटी के बारे में उन्हें ये पता चला कि वो आखिरी बार सागर बस स्टैंड पर थी। उन्होंने कहा कि बेटी की सहेली से जानकारी मिलने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों का आरोप है कि बिलहरा ग्राम के रहने वाले विकास अहिरवार और कमलेश अहिरवार कई बार उनकी बेटी को परेशान कर चुके हैं और युवती ने ये बात घर पर भी बताई थी। परिजनों के अनुसार, युवती के गायब होने के दिन से ही ये दोनों युवक भी लापता हैं। इस कारण परिजनों का शक है कि उनकी बेटी को यही लोग जबरन अपने साथ ले गए हैं।

 ⁠

पुलिस की कार्रवाई

सुरखी थाना पुलिस ने युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। हालांकि, पांच दिन बीत जाने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों कहना है कि युवती की तलाश में पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस बीच परिजन सागर पुलिस अधीक्षक के दरबार में पहुंचे और बेटी को ढूंढने के संबंध में न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है ताकि उनकी बेटी सुरक्षित घर वापस आ सके।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।