बीएमसी चुनाव:राकांपा ने घोषणापत्र में मुंबई में बुनियादी ढांचे के उन्नयन और समान अवसरों का वादा किया
बीएमसी चुनाव:राकांपा ने घोषणापत्र में मुंबई में बुनियादी ढांचे के उन्नयन और समान अवसरों का वादा किया
मुंबई, सात जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बुधवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें समावेशी विकास, पारदर्शी शासन और मुंबई को एक वैश्विक शहर में बदलने के लिए बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे के उन्नयन का वादा किया गया है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि उसका दृष्टिकोण ‘आपली मुंबई, सर्वसम्मत मुंबई’ के रूप में व्यक्त किया गया है और इसका उद्देश्य गरीब, मध्यम वर्ग और धनी नागरिकों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना है। साथ में नीति निर्माण के केंद्र में ‘मुंबईकर’ को रखना है।
प्रमुख वादों में पांच वर्षों में 500 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण, पुलों और फ्लाईओवरों का आधुनिकीकरण, एआई-आधारित यातायात प्रबंधन प्रणाली और रोजगार सृजन के लिए बीकेसी, वर्ली और पूर्वी उपनगरों जैसे क्षेत्रों में नए आर्थिक केंद्रों का विकास शामिल है।
घोषणापत्र में एक लाख किफायती घरों के निर्माण, झुग्गी-झोपड़ियों के तेजी से पुनर्वास, महिलाओं की सुरक्षा के बेहतर उपायों, मेट्रो और उपनगरीय रेल नेटवर्क के विस्तार और बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का प्रस्ताव भी शामिल है।
मुंबई के 227 वार्डों में से राकांपा ने 92 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इसके महायुति सहयोगी, भाजपा और शिवसेना ने बीएमसी चुनावों के लिए गठबंधन किया है।
महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निकाय के लिए 15 जनवरी को चुनाव होने हैं।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश

Facebook


