MCB News: बीच सड़क पर महिला ने छात्रा को पीटा, नाखून से चेहरे को नोचा, पति से बात करने के शक पर मारपीट का वीडियो वायरल
School girl and women fight video: महिला अपने पति से छात्रा की बातचीत को लेकर नाराज थी और उसे समझाने आई थी। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और हाथापाई तक की नौबत आ गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है
Janakpur School girl and women fight video viral
- बीच सड़क पर एक महिला ने स्कूली छात्रा को जमकर पीटा
- महिला और छात्रा के बीच खूब हुई झूमाझटकी
- छात्रा के चेहरे पर नाखूनों के कई खरोच
मनेंद्रगढ़: School girl and women fight video , मनेंद्रगढ़ जिले के जनकपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां बीच सड़क पर एक महिला ने स्कूली छात्रा को जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि महिला और छात्रा के बीच खूब झूमाझटकी हुई, जिसमें छात्रा के चेहरे पर नाखूनों के कई खरोच आ गए हैं।
लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को किया अलग
School girl and women fight video, इस घटना के दौरान सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया। इसके बाद जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने लेकर गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पति से छात्रा की बातचीत को लेकर नाराज थी महिला
सूत्रों के अनुसार, महिला अपने पति से छात्रा की बातचीत को लेकर नाराज थी और उसे समझाने आई थी। (School girl and women fight video) इसी दौरान विवाद बढ़ गया और हाथापाई तक की नौबत आ गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे लेकर लोगों में चर्चा तेज हो गई है।

Facebook


