Vidisha News: खाली छात्रावास देखकर ठनका कलेक्टर का माथा, अधीक्षक को दे डाली ऐसी धमकी
Vidisha News: खाली छात्रावास देखकर ठनका कलेक्टर का माथा, अधीक्षक को दे डाली ऐसी धमकी
Vidisha News | Photo Credit: IBC24
- विदिशा में शीतलहर के चलते स्कूलों में छुट्टी
- छात्रावास बंद मिलने पर कलेक्टर की नाराजगी
- कलेक्टर और अधीक्षक के बीच तीखी नोकझोंक
विदिशा: Vidisha News प्रदेश भर के कई जिलों में शीतलहर के चलते स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है। वहीं विदिशा में भी स्कूलों की अवकाश घोषित की गई है। जिसकी वजह से स्कूलों में ताला लगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर छात्रावास में भी ताला लगा मिला, जिसे देखने के बाद कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की है और छात्रावास अधीक्षक को जूते मारने की धमकी दे डाली।
Vidisha News मिली जानकारी के अनुसार, मामला विदिशा जिले के उदयपुर स्थित आदिवासी बालक आश्रम का है। जहां उस वक्त हंगामा हो गया। जब कलेक्टर अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान देखा कि छात्रावास में कोई बच्चे मौजूद नहीं है। दरअसल, शीतलहर के चलते स्कूलों में अवकाश जरूर घोषित था, लेकिन छात्रावास बंद होने का कोई आदेश नहीं था।
ऐसे में बच्चों की गैरमौजूदगी पर कलेक्टर खासे नाराज नजर आए। उन्होंने छात्रावास के अधीक्षक को फटकार लगाई और कहा कि स्कूल में छुट्टी होना और छात्रावास खाली होना, दोनों अलग बातें हैं। कलेक्टर ने कहा कि इस लापरवाही पर उन्हें जूते मारने चाहिए। कलेक्टर के इस धमकी के बाद छात्रावास अधीक्षक ने कहा कि ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।
छात्रावास में नहीं मिले बच्चे. भड़के कलेक्टर https://t.co/Sz1khssBVQ
— IBC24 News (@IBC24News) January 7, 2026

Facebook


