बालीवुड को 2026 में ‘धुरंधर 2,’,‘रामायण’, ‘किंग’ और ‘बैटल आफ गलवान’ से उम्मीद

बालीवुड को 2026 में ‘धुरंधर 2,’,‘रामायण’, ‘किंग’ और ‘बैटल आफ गलवान’ से उम्मीद

बालीवुड को 2026 में ‘धुरंधर 2,’,‘रामायण’, ‘किंग’ और ‘बैटल आफ गलवान’ से उम्मीद
Modified Date: January 2, 2026 / 07:51 pm IST
Published Date: January 2, 2026 7:51 pm IST

मुंबई, दो जनवरी (भाषा) सिनेमाघरों में मिले-जुले प्रदर्शन वाले साल के बाद हिंदी फिल्म उद्योग को उम्मीद है कि वर्ष 2026 बॉक्स ऑफिस पर बेहतर साबित होगा। इस साल कई बड़े बजट और चर्चित फिल्मों की रिलीज से कारोबार में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।

इस साल कई बड़ी फिल्मों के रिलीज होंगी जिनमें सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’, शाहरुख खान की ‘किंग’ भी शामिल है। साथ ही, बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्म ‘धुरंधर” का दूसरा भाग 20 मार्च को सिनेमाघरों में आएगा।

फिल्म ‘एनिमल’ के अभिनेता रणबीर कपूर “रामायण” के जरिए बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी करेंगे। यह फिल्म भारत में बनी अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जा रही है।

 ⁠

इसके अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट और अभिनेता विक्की कौशल के साथ नजर आएंगे।

हिंदी फिल्म उद्योग के लिए साल की शुरुआत भी सकारात्मक संकेतों के साथ हुई है। श्रीराम राघवन की 1971 भारत पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित बायोपिक ‘इक्कीस’ को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

‘इक्कीस’ के बाद दर्शकों को सनी देओल अभिनीत फिल्म ‘बॉर्डर 2’ देखने को मिलेगी। यह फिल्म भी उक्त युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज के चौथे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने भारत में 700 करोड़ रुपये से अधिक और वैश्विक स्तर पर 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ का हाल ही में पहला ट्रेलर जारी किया गया है। वास्तविक घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सिनेमाघरों के मालिक वितरक-प्रदर्शक अक्षय राठी को उम्मीद है कि 2026 में हर महीने एक ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म होगी।

राठी ने बताया, ‘ यह फिल्मों की एक बेहद रोमांचक सूची है। हमारे पास भारी कमाई करने वाली बड़ी फिल्में हैं और 2026 भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे ऐतिहासिक वर्षों में से एक साबित हो सकता है। ‘धुरंधर’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि ‘धुरंधर 2′ पहले दिन बेहतरीन कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनेगी।’

राठी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”लव एंड वॉर’ और रणबीर कपूर और यश अभिनीत ‘रामायण’ जैसी फिल्में रोमांचक लग रही हैं।’

उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में आई ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी शानदार फिल्मों के बाद अब शाहरुख ‘किंग’ के साथ पर्दे पर नजर आएंगे।

राठी, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​अभिनीत ‘वन – फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ और डेविड धवन द्वारा निर्देशित ‘है जवानी तो इश्क होना है’ जैसी संभावित हिट फिल्मों का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

व्यापार विश्लेषक गिरीश वानखेड़े का कहना है कि 2026 में फ्रैंचाइजी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाएंगी।

वानखेड़े के कहा, ‘वर्ष 2025 में विभिन्न भाषाओं में आई 31 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है और इस साल फ्रेंचाइजी, स्टैंडअलोन(फिल्म जिसकी कहानी एपने आप में पूरी हो) फिल्मों और कुछ अप्रत्याशित हिट फिल्मों के कारण ऐसी फिल्मों की संख्या और भी अधिक होगी।’

देओल की ‘बॉर्डर 2’ के बाद एक और बड़ी फिल्म ‘लाहोर 1947’ रिलीज होगी और फिर आलिया भट्ट-शारवरी अभिनीत जासूसी फिल्म ‘अल्फा’ भी पर्दे पर अपना जादू बिखेरेगी।

अजय देवगन दो अक्टूबर को ‘दृश्यम 3’ के तीसरे भाग के साथ वापसी कर रहे हैं और अक्षय कुमार दिसंबर में ‘वेलकम टू द जंगल’ के साथ लौटेंगे।

इसके अलावा, रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ , 27 फरवरी और रजनीकांत की ‘जेलर 2’ जून में सिनेमाघरों में आएगी।

बिहार के एक फिल्म प्रदर्शक विशेक चौहान ने कहा कि 2026 निश्चित रूप से ‘बड़ा’ और ‘बेहतर’ होगा।

पीवीआर आईएनओएक्स पिक्चर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल ज्ञानचंदानी ने बताया, “’किंग’, ‘रामायण’, ‘लव एंड वॉर’, ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ और कुछ अन्य फिल्में रिलीज हो रही हैं। मुझे लगता है कि अगला साल इस साल से कहीं अधिक बड़ा होगा।”

उन्होंने बताया कि दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग से प्रभास की ‘द राजा साहब’ फिल्म रिलीज होगी। साथ ही ‘जना नायकुडु’ तमिल अभिनेता विजय की आखिरी फिल्म होगी। दोनों फिल्में 9 जनवरी को रिलीज होने वाली हैं।

मार्च में, यश अभिनीत ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन अप्स’, राम चरण और जाह्नवी कपूर की ‘पेड्डी’, जूनियर एनटीआर और निर्देशक प्रांशांत नील की फिल्म, ‘एनटीआरनील'(अस्थायी नाम), कमल हासन की फिल्म ‘केएच 237′(अस्थायी नाम), तथा प्रभास और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ पर्दे पर अपना जादू बिखेरेंगी।

भाषा प्रचेता नरेश

नरेश


लेखक के बारे में