international airport: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
international airport: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
मुंबई: international airport मुंबई पुलिस को शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान में बम रखे होने की धमकी भरी कॉल मिली। बाद में पता चला कि महाराष्ट्र के सतारा जिले से एक 10 वर्षीय लड़के ने यह फर्जी कॉल की थी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार की है।
international airport पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों को आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर-112 पर एक कॉल प्राप्त हुई जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान में बम रखा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने कॉल करने वाले को ढूढ़ने की कोशिश की और पता चला कि कॉल सतारा जिले से एक 10 वर्षीय लड़के ने की थी। यह एक फर्जी कॉल निकली।’’ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को पता चला कि वह लड़का कुछ गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच अभी जारी है।

Facebook



