बजट में मुंबई और महाराष्ट्र के लिए कुछ नहीं: अजित पवार

बजट में मुंबई और महाराष्ट्र के लिए कुछ नहीं: अजित पवार

बजट में मुंबई और महाराष्ट्र के लिए कुछ नहीं: अजित पवार
Modified Date: February 2, 2023 / 12:27 am IST
Published Date: February 2, 2023 12:27 am IST

पुणे, एक फरवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बजट ने महाराष्ट्र समेत देश को ‘‘निराश’’ किया और इसमें मुंबई के लिए कुछ खास नहीं है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को ‘‘भ्रामक’’ और ‘‘चुनावी जुमला’’ करार देते हुए पवार ने कहा कि इसे लोकसभा चुनाव और नौ राज्यों के चुनावों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

राज्य के पूर्व वित्त मंत्री पवार ने ट्वीट किया, ‘‘मध्यम वर्ग को खुश करने के लिए आयकर की छूट सीमा बढ़ाने का ढोंग किया गया है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पांच हजार अरब डॉलर के आकार तक बढ़ने की घोषण कर केंद्र सरकार ने अपनी ‘अक्षमता’ को स्वीकार किया है।

भाषा सिम्मी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में