ठाणे में बस में आग लगी, बाल-बाल बचे यात्री
ठाणे में बस में आग लगी, बाल-बाल बचे यात्री
ठाणे, 25 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार सुबह राज्य परिवहन निगम की एक बस में आग लग गई। इस दौरान बस में सवार लगभग 45 यात्रियों में से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि यह घटना कलवा थाने के करीब विटवा पुल के पास सुबह आठ बजकर 18 मिनट पर हुई।
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस 40-45 यात्रियों को लेकर खोपट बस डिपो से पड़ोसी रायगढ़ जिले के पाली जा रही थी, तभी उसके इंजन में अचानक आग लग गई।
एक पुलिस कांस्टेबल ने तुरंत आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मी और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया, कोई हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजकर 28 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि बस आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत

Facebook



