मवेशी व्यापारी ने संदिग्ध गौरक्षकों पर हमला करने का लगाया आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज किया

मवेशी व्यापारी ने संदिग्ध गौरक्षकों पर हमला करने का लगाया आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज किया

मवेशी व्यापारी ने संदिग्ध गौरक्षकों पर हमला करने का लगाया आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज किया
Modified Date: February 16, 2025 / 08:02 pm IST
Published Date: February 16, 2025 8:02 pm IST

जालना,16 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में एक मवेशी व्यापारी द्वारा संदिग्ध गौरक्षकों पर हमला किये जाने का आरोप लगाये जाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

मवेशी व्यापारी ने दावा किया है कि चार संदिग्ध गौरक्षकों ने उस पर मवेशियों को वध के लिए ले जाने का आरोप लगाते हुए हमला किया।

अधिकारी ने बताया कि देउलगांव राजा शहर में बाजार से लौटते समय जांबाज कुरैशी पर कथित रूप से हमला करने को लेकर तहसील पुलिस ने शनिवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

 ⁠

पुलिस में दी शिकायत में कुरैशी ने आरोप लगाया कि बजरंग दल के साथ कथित रूप से जुड़े चार लोगों ने मवेशियों को वध के लिए ले जाने का आरोप लगाते हुए उसे (कुरैशी को) रोक लिया।

प्राथमिकी के अनुसार आरोपियों ने बुरी तरह पीटकर उसे घायल कर दिया और फिर वे मौके से फरार हो गये।

एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

उन्होंने बताया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में