सीबीआई ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स के अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के लिए मामला दर्ज किया
सीबीआई ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स के अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के लिए मामला दर्ज किया
नागपुर, 22 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने नागपुर में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के एक अधिकारी और उनकी पत्नी के खिलाफ आय के स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
सरकारी कंपनी कोल इंडिया की सहायक कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर संदीप सिंह और उनकी पत्नी श्वेता नागपुर के कटोल रोड पर रहते हैं।
सीबीआई के अनुसार, सिंह ने एक अगस्त, 2023 और 31 अगस्त, 2025 के बीच अपने और अपनी पत्नी के नाम पर चल और अचल संपत्ति अर्जित की। काले धन के लेन-देन के लिए उनकी पत्नी के नाम पर एक फर्जी कंपनी का इस्तेमाल किया गया।
केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि विस्तृत विश्लेषण से पता चला कि दो साल की अवधि के दौरान दंपति की कुल आय 1.27 करोड़ रुपये थी, जबकि उनकी संपत्ति 1.62 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.87 करोड़ रुपये हो गई। एजेंसी ने बताया कि इस दौरान आय से 45.23 लाख रुपये अधिक की संपत्ति का पता चला।
सीबीआई ने बताया कि अधिकारी के आवास पर तलाशी के दौरान संपत्ति से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं और मामले में जांच की जा रही है।
भाषा आशीष रंजन
रंजन

Facebook



