चंद्रबाबू नायडू ने जीएसटी सुधारों को ‘गरीब-हितैषी, विकासोन्मुखी’ निर्णय बताया

चंद्रबाबू नायडू ने जीएसटी सुधारों को ‘गरीब-हितैषी, विकासोन्मुखी’ निर्णय बताया

चंद्रबाबू नायडू ने जीएसटी सुधारों को ‘गरीब-हितैषी, विकासोन्मुखी’ निर्णय बताया
Modified Date: September 4, 2025 / 10:28 am IST
Published Date: September 4, 2025 10:28 am IST

अमरावती, चार सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को जीएसटी सुधारों का स्वागत किया और इसे ‘‘गरीब-हितैषी और विकासोन्मुखी निर्णय’’ बताते हुए कहा कि इससे समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा।

जीएसटी परिषद ने बुधवार को आम सहमति से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में व्यापक सुधारों को मंजूरी दे दी। इस निर्णय से पराठा से लेकर हेयर ऑयल, आइसक्रीम और टीवी तक आम उपयोग की वस्तुएं सस्ती होंगी। वहीं, व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर कर से पूरी तरह से राहत मिलेगी।

नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम दैनिक ज़रूरतों, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और कृषि में संशोधित स्लैब के साथ जीएसटी सुधारों का स्वागत करते हैं। यह गरीब-हितैषी, विकासोन्मुखी निर्णय किसानों से लेकर व्यवसायों तक, समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करेगा।’’

 ⁠

उन्होंने इस ‘‘परिवर्तनकारी कदम’’ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार अगली पीढ़ी के ये जीएसटी सुधार हमारे कर ढांचे की रणनीतिक और नागरिक-केंद्रित उन्नति को दर्शाते हैं, जिससे प्रत्येक भारतीय के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।

भाषा

गोला वैभव

वैभव


लेखक के बारे में