आंध्र प्रदेश में जेडपीटीसी चुनाव प्रचार के दौरान झड़प, वाईएसआरसीपी एमएलसी के काफिले पर पथराव

आंध्र प्रदेश में जेडपीटीसी चुनाव प्रचार के दौरान झड़प, वाईएसआरसीपी एमएलसी के काफिले पर पथराव

आंध्र प्रदेश में जेडपीटीसी चुनाव प्रचार के दौरान झड़प, वाईएसआरसीपी एमएलसी के काफिले पर पथराव
Modified Date: August 6, 2025 / 09:21 pm IST
Published Date: August 6, 2025 9:21 pm IST

अमरावती (आंध्र प्रदेश), छह अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश में कडप्पा जिले के नालगोंडावरिपल्ली गांव में जिला परिषद क्षेत्र (जेडपीटीसी) उपचुनाव के प्रचार के दौरान वाईएसआरसीपी और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इस दौरान वाईएसआरसीपी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) रमेश यादव के काफिले पर कथित तौर पर पथराव किया गया और उनके वाहन को नुकसान पहुंचा।

पुलिस ने बताया कि झड़प में यादव, वाईएसआरसीपी समर्थक रामलिंगा रेड्डी और तेदेपा के दो नेताओं को चोटें आईं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के कारण स्थिति कुछ समय के लिए शांत हुई थी, लेकिन तनाव दोबारा तब बढ़ा जब रामलिंगा रेड्डी का दल बिना अनुमति कथित तौर पर नालगोंडावरिपल्ली पहुंच गया जो कि एक प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “रामलिंगा रेड्डी का इस गांव से सीधा कोई संबंध नहीं है। उन्हें एक अन्य क्षेत्र के मतदान केंद्र प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया था। बिना अनुमति के नालगोंडावरिपल्ली में उनके इस दौरे की जांच की जा रही है।”

पुलिवेंदुला विधानसभा क्षेत्र में हो रहा यह जेडपीटीसी उपचुनाव बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि यह पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष जगन मोहन रेड्डी का गृह क्षेत्र है।

यह उपचुनाव जेडपीटीसी सदस्य सी महेश्वर रेड्डी के निधन के बाद कराया जा रहा है। वर्ष 2021 में तेदेपा द्वारा उम्मीदवार न उतारने की वजह से वह निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।

मंडल परिषद (एमपीटीसी), जिला परिषद (जेडपीटीसी) और ग्राम पंचायतों के चुनाव 10 और 12 अगस्त को कराए जाएंगे।

निर्वाचन आयोग ने सभी उम्मीदवारों को शांतिपूर्ण प्रचार सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय पुलिस से समन्वय करने के निर्देश दिए हैं।

वाईएसआरसीपी सांसद अविनाश रेड्डी समेत प्रमुख नेताओं के लिए अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है। हालांकि कुछ नेताओं ने पुलिस सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और उम्मीदवारों को केवल उन्हीं क्षेत्रों में प्रचार की अनुमति दी जा रही है जिन्हें कानून व्यवस्था के लिहाज से उपयुक्त माना गया है।

इस सिलसिले में मामला दर्ज किया जा रहा है और जांच जारी है।

भाषा राखी देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में