शिक्षिका की मौत पर मचा बवाल! CM ने परिजन को पांच लाख रुपए देने का किया ऐलान, जानिए क्या है माजरा
CM Eknath shinde : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चंद्रपुर जिले के बल्हारशाह स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) का एक हिस्सा ढहने के...
नागपुर। CM Eknath shinde : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चंद्रपुर जिले के बल्हारशाह स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) का एक हिस्सा ढहने के कारण रेल पटरी पर गिरकर जान गंवाने वाली शिक्षिका के परिजनों को सोमवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया।
रविवार को हुए इस हादसे में रेल पटरी पर गिरने के कारण 48 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गई थी, जबकि 12 लोग घायल हो गये थे। शिंदे ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि सरकार सभी घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगी। गौरतलब है कि पुणे जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में लोग एफओबी का इस्तेमाल कर रहे थे, जो प्लेटफॉर्म नंबर एक को दो से जोड़ता है। शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने कहा कि अचानक एफओबी का एक हिस्सा गिर गया और 13 लोग रेल पटरी पर गिर पड़े, जिनमें मृतक महिला भी शामिल थी।

Facebook



