मुख्यमंत्री फडणवीस ने तुर्किये से सेब के बहिष्कार के लिए पुणे के व्यापारियों की सराहना की

मुख्यमंत्री फडणवीस ने तुर्किये से सेब के बहिष्कार के लिए पुणे के व्यापारियों की सराहना की

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 04:12 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 4:12 pm IST

पुणे, 15 मई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को पुणे के व्यापारियों को बधाई दी जिन्होंने तुर्किये के पाकिस्तान को समर्थन के विरोध में वहां से सेब और मेवों का आयात रोककर ‘राष्ट्र प्रथम’ का रुख अपनाया।

पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचे के खिलाफ भारत के हमलों की तुर्किये द्वारा आलोचना किए जाने के बाद यहां एपीएमसी बाजार के फल व्यापारियों ने तुर्किये से आने वाले सेब और अन्य उत्पादों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।

फडणवीस ने कहा, ‘मैं उन सभी व्यापारियों को बधाई देता हूं जिन्होंने तुर्किये से आयात का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इस समय हमारा रुख ‘राष्ट्र प्रथम’ होना चाहिए। न केवल पहलगाम में हत्याओं की साजिश रचने वालों को बल्कि उनका समर्थन करने वाले देशों को भी सबक सिखाने की जरूरत है। मैं नागरिकों के बीच ‘राष्ट्र प्रथम’ की इस स्वाभाविक भावना का स्वागत करता हूं।’

एक व्यापारी को पाकिस्तान से कथित तौर पर धमकी भरा फोन आने के बारे में उन्होंने कहा कि व्यापारियों को ऐसी धमकियों से चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘भारत एक ऐसा देश है जिसने पाकिस्तान में घुसकर उसे तबाह कर दिया। यहां तक कि ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने भी भारत द्वारा किए गए विनाश की सैटेलाइट तस्वीरें प्रकाशित करके पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया। दूसरी ओर, पाकिस्तान हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सका। खोखली धमकियों का शिकार होने की जरूरत नहीं है। सरकार सुरक्षा प्रदान करेगी और सभी को ‘राष्ट्र प्रथम’ के रुख पर अडिग रहना चाहिए।’

भाषा नोमान नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)