ठाणे में एयरहोस्टेस से बलात्कार के आरोप में सहकर्मी गिरफ्तार
ठाणे में एयरहोस्टेस से बलात्कार के आरोप में सहकर्मी गिरफ्तार
ठाणे, 20 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 23 वर्षीय एक एयरहोस्टेस के सहकर्मी ने अपने घर पर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर, पुलिस ने 29 जून को हुई घटना के सिलसिले में मीरा रोड इलाके में रहने वाले आरोपी व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
नवघर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक धीरज कोली ने बताया कि 25 वर्षीय आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (बलात्कार), 351 (2) (आपराधिक धमकी) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि महिला, उसका सहकर्मी लंदन की यात्रा कर 29 जून को शहर में लौटे थे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘उनके मुंबई लौटने पर, आरोपी (सहकर्मी) पीड़िता को अपने घर ले गया, जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया।’’
उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा
सुभाष
सुभाष

Facebook



