महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में तालमेल के तहत कांग्रेस को ज्यादा सीट मिलने की उम्मीद : पटोले

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में तालमेल के तहत कांग्रेस को ज्यादा सीट मिलने की उम्मीद : पटोले

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में तालमेल के तहत कांग्रेस को ज्यादा सीट मिलने की उम्मीद : पटोले
Modified Date: June 6, 2024 / 08:38 pm IST
Published Date: June 6, 2024 8:38 pm IST

मुंबई, छह जून (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन के आधार पर उनकी पार्टी को राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों में तालमेल के तहत ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद है।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव इस वर्ष अक्टूबर में हो सकता है।

पटोले ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य में लोकसभा चुनावों में तीन दलों के महा विकास आघाडी (एमवीए) में कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ”हमें अंकों के आधार पर विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे में ज्यादा सीट मिलने की उम्मीद हैं।”

संसदीय चुनावों में राज्य इकाई का नेतृत्व करने वाले पटोले को पार्टी की सफलता का जश्न मनाने के लिए 90 किलोग्राम लड्डू से तौला गया।

पटोले ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की और चुनावों से पहले जनता से प्रभावी संपर्क किया।

उन्होंने पार्टी के प्रभावशाली प्रदर्शन का श्रेय राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्राओं’ को भी दिया। एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) शामिल हैं।

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने 13, शिवसेना-यूबीटी ने नौ और राकांपा-एसपी ने आठ सीट पर जीत दर्ज की।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में