कांग्रेस ने मुंबई में वायु गुणवत्ता संकट से निपटने के लिए 10 सूत्री कार्य योजना पेश की

कांग्रेस ने मुंबई में वायु गुणवत्ता संकट से निपटने के लिए 10 सूत्री कार्य योजना पेश की

कांग्रेस ने मुंबई में वायु गुणवत्ता संकट से निपटने के लिए 10 सूत्री कार्य योजना पेश की
Modified Date: November 30, 2025 / 07:01 pm IST
Published Date: November 30, 2025 7:01 pm IST

मुंबई, 30 नवंबर (भाषा) कांग्रेस की मुंबई इकाई ने शहर की बिगड़ती वायु गुणवत्ता और बढ़ती पर्यावरणीय समस्याओं से निपटने के लिए रविवार को एक व्यापक कार्य योजना पेश की, जिसमें आपातकालीन, मध्यकालिक और दीर्घकालिक उपायों को शामिल किया गया है।

“मुंबई कांग्रेस मिशन – वाइप आउट पॉल्यूशन” नामक 10 सूत्री योजना में गंभीर एक्यूआई स्तरों के दौरान आपातकालीन प्रतिक्रिया, शहरवासियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना, बड़े पैमाने पर पौधे लगाना, और प्रदूषण से निपटने में जवाबदेही बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री और कांग्रेस की मुंबई इकाई की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ ने पार्टी नेताओं के साथ मिलकर मरीन ड्राइव पर यह दस्तावेज जारी किया।

 ⁠

गायकवाड़ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मुंबई में बढ़ता प्रदूषण ठेकेदार व बिल्डर-हितैषी और उदासीन सरकार की निष्क्रियता का परिणाम है।

उन्होंने महायुति सरकार पर मुंबई की हवा को जहरीली बनाने का आरोप लगाया और कहा कि इसका लालच लोगों की जान और शहर के भविष्य के लिए खतरा बन गया है।

गायकवाड़ ने कहा, ‘मुंबई कांग्रेस आपके स्वच्छ वायु के मौलिक अधिकार के लिए संघर्ष करेगी। आज, हमने अपनी स्वच्छ वायु कार्य योजना पेश की है। यह वायु प्रदूषण की बढ़ती समस्या से निपटने का एक घोषणापत्र है। हमारा वादा है कि ‘स्वच्छ वायु का अधिकार’ नगर निगम नीति में एक मौलिक अधिकार के रूप में चिन्हित किया जाएगा।’

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में