कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, यहां मिले इतने हजार मामले, कई सेलिब्रिटी हुए संक्रमित…
Corona again raised concern, so many thousand cases found here, many celebrities ; महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना...
मुंबई। महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना कहर बरपा रहा है। पिछले सप्ताह से लगातार राज्य में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र में प्रतिदिन में एक हजार कोरना के केस आ रहे हैं। बीते शनिवार राज्य में कोरोना के 1357 नए मामले सामने आए। जिनमें आधे से ज्यादा 889 मरीज अकेले माया नगरी मुंबई से है। वहीं जानकारों का मानना है कि मानसून की वजह से कोरोना के मामलें में इजाफा हो रहा है।
यह भी पढ़े : बॉबी देओल का ये रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल, ऐसा करने वाले बॉलीवुड के पहले हीरो…
गौरतलब है कि शुक्रवार को महाराष्ट्र में 1134 नए केस मिले थे। जिनमे से तीन मरीजों की मौत भी हुई थी। गुरुवार को भी मामला 1 हजार से पार था। जबकि 28 मई को कोरोना के मात्र 529 मरीज मिले थे। जो अचानक से जून लगते ही बढ़ रहा है।प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 5888 हो गए हैं। जबकि राज्य में रिकवरी रेट 98.05 फीसदी बना हुआ है।
यह भी पढ़े : पोते की चाह में ये क्या कर बैठी सास, घर की इज्जत कर दी नीलाम..

Facebook



