बॉबी देओल का ये रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल, ऐसा करने वाले बॉलीवुड के पहले हीरो…
It is difficult to break this record of Bobby Deol, the first leading hero of Bollywood to do so : बॉबी देओल के सितारें इन दिनों काफी बुलंदियों पर है। एक दशक के इंतजार के बाद फाइनली एक्टर को पहले वाला स्टारडम ...
Bobby Deol’s Record
मुंबई । बॉबी देओल के सितारें इन दिनों काफी बुलंदियों पर है। एक दशक के इंतजार के बाद फाइनली एक्टर को पहले वाला स्टारडम प्राप्त हुआ। साल 2008 से लेकर 2017 तक बॉबी के सितारे गर्दिश में चले गए थे। लोग उन्हें देओल फैमिली का सबसे कमजोर स्टार मानने लगे थे। लेकिन बॉबी ने आलोचकों का मुंह बंद करते हुए जबरदस्त वापसी की। आश्रम , क्लास ऑफ 83, लव हॉस्टल जैसे सीरीज में अपनी एक्टिंग का ऐसा नमूना पेश किया। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। आज के टाइम में बॉबी बॉलीवुड के उन चंद स्टार्स में से एक है जिन्हें जीरो हैटर्स है।
यह भी पढ़े : तेलगु में I Love You को क्या कहते हैं…? नहीं जानते तो यहां मिलेगा जवाब
फिलहाल बॉबी अपनी हालिया रिलीज आश्रम 3 को लेकर चर्चा में है। जिसे उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। सबको लग रहा था कि इस पार्ट में डोंगी बाबा निराला का पर्दाफाश हो जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं..मेकर्स ने आश्रम के 4 पार्ट का हिंट दे दिया है। अगर ऐसा होता है तो बॉबी बॉलीवुड के एकलौते ऐसे स्टार हो जाएंगे जिनकी किसी सीरीज का 4 पार्ट आएगा। हम इसकी गिनती मेन लीड हीरो के एवज में कर रहे है।
यह भी पढ़े : शादी का झांसा देकर युवती को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता ने की शिकायत, सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज…
क्योंकि बॉबी शुरु से ही लीडिंग हीरो रहे है। भले ही उनकी फिल्में चली ना हो । लेकिन फैंस आज भी उन्हें एक ऐसे स्टार के रुप में देखते है, जो किसी फिल्म को अकेले चलाने का पावर रखते है।
यह भी पढ़े : फांसी के फंदे पर झूली दो किशोरी, दोनों के बीच हुई थी जमकर लड़ाई,परिजनों ने कही ये बात…

Facebook



