Maharashtra News: खेत में फैला करंट, चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, मचा हड़कंप

Maharashtra News: खेत में फैला करंट, चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, मचा हड़कंप

Maharashtra News: खेत में फैला करंट, चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, मचा हड़कंप

Maharashtra News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 20, 2025 / 05:28 pm IST
Published Date: August 20, 2025 5:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिजली तार की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत
  • दो जंगली सूअर भी तार के करंट से मृत पाए गए
  • डेढ़ साल की बच्ची चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गई

जलगांव: Maharashtra News उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में जंगली जानवरों से फसलों की रक्षा के लिए एक ग्रामीण के खेत के चारों ओर लगाए गए बिजली के तार के संपर्क में आने से एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतकों में दो लड़के शामिल हैं। एक अधिकारी ने बताया कि डेढ़ साल की एक बच्ची इस घटना में सुरक्षित बच गयी। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दो जंगली सूअर भी मृत पाए गए।

Read More: Rewa News: नकली पुलिस बनकर दो साल तक युवती से दुष्कर्म, फर्जी आईडी बनाकर वीडियो किया वायरल, फिर…

Maharashtra News उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात एरंडोल के वार्खेडी गांव में हुई और बुधवार सुबह इसका पता चला। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एक पुरुष, उसकी पत्नी, एक वृद्ध महिला और दो लड़कों को मृत पाया गया। उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘बंदु पाटिल नामक व्यक्ति के खेत के पास से गुजर रहे एक ग्रामीण ने देखा कि पांच लोग अचेत पड़े हैं और उनके पास एक बच्ची रो रही है। उन्होंने इन लोगों को जगाने की कोशिश की लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने गांव के प्रधान और पुलिस को सूचित किया।’’

 ⁠

Read More: Complaint Against Police : यदि FIR लिखने से पुलिस कर रही हैं इंकार, तो जान लें अपने मानवीय अधिकार.. बिना समय गवाए यहाँ करें शिकायत

उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि छोटी बच्ची को थाने ले जाया गया, जहां अभी उसकी देखभाल की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसी आशंका है कि पैदल जा रहे परिवार के सदस्य जंगली जानवरों से फसलों को नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए लगायी बिजली की तार के संपर्क में आ गए होंगे। उन्होंने बताया कि एरंडोल में मामला दर्ज किया जा रहा है और मृतकों के परिवार के सदस्यों की तलाश जारी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।