गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का भाई अस्पताल में भर्ती, जेल में बंद थे इकबाल कासकर

सीने में दर्द की शिकायत के बाद दाऊद इब्राहिम का भाई इब्राहिम कासकर मुंबई के अस्पताल में भर्ती Gangster Dawood Ibrahim's brother hospitalized, Iqbal Kaskar was in jail

  •  
  • Publish Date - August 21, 2022 / 11:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

Three children died

Gangster Dawood Ibrahim’s brother hospitalized: मुंबई, 21 अगस्त । भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के सरकारी जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कासकर को शनिवार को नवी मुंबई की तलोजा जेल से अस्पताल ले जाया गया, जहां हृदय विभाग में उसका इलाज चल रहा है।

read more: बंद कमरे में पार्टी की महिला नेत्री संग नेता जी का रोमांस ! अचानक आ धमकी बीवी, फिर चप्पलों से दे दनादन, Video वायरल

Gangster Dawood Ibrahim’s brother hospitalized: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस साल फरवरी में धन शोधन से जुड़े एक मामले में कासकर को गिरफ्तार किया था।

ईडी ने कासकर को तलोजा जेल से अपनी हिरासत में लिया था, जहां वह उसके खिलाफ दर्ज जबरन वसूली के कई मामलों के सिलसिले में बंद था। बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

read more: बड़ी खबर! इन दो राज्यों में आतंकी हमले का अलर्ट, इन शहरों को दहलाने की फिराक में ISI, निशाने में बस स्टैंण्ड