महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों के लिए पर्याप्त उड़न दस्ता तैनात करें: एसईसी

महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों के लिए पर्याप्त उड़न दस्ता तैनात करें: एसईसी

महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों के लिए पर्याप्त उड़न दस्ता तैनात करें: एसईसी
Modified Date: December 19, 2025 / 10:36 pm IST
Published Date: December 19, 2025 10:36 pm IST

मुंबई, 19 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) दिनेश वाघमारे ने अगले महीने होने वाले नगर निकाय चुनावों के सुचारू संचालन और आदर्श आचार संहिता के पालन को सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकारियों को पर्याप्त उड़न दस्ते गठित करने के शुक्रवार को निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी चुनाव अधिकारियों के कार्यालय पूरी तरह मुस्तैद रहें और मतदाताओं के लिए आसान मतदान की सुविधा प्रदान करने के मकसद से योजनाएं पहले ही बना ली जाएं।

वाघमारे ने राज्य की 29 महानगर पालिकाओं के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए सभी नगर आयुक्तों के साथ ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के जरिये बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सुरेश काकानी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 ⁠

एसईसी ने कहा कि उड़न दस्ते के माध्यम से आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाना चाहिए और नगर आयुक्तों को इस उद्देश्य के लिए पर्याप्त श्रमबल की व्यवस्था करनी चाहिए।

भाषा

यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में