कैंसर के निदान और उपचार के लिए रेफरल सेवाओं की प्रक्रिया निर्धारित करें: फडणवीस ने अधिकारियों से कहा

कैंसर के निदान और उपचार के लिए रेफरल सेवाओं की प्रक्रिया निर्धारित करें: फडणवीस ने अधिकारियों से कहा

  •  
  • Publish Date - April 9, 2025 / 09:11 PM IST,
    Updated On - April 9, 2025 / 09:11 PM IST

मुंबई, नौ अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रशासन से बुधवार को कहा कि वह कैंसर के निदान और उपचार के लिए रेफरल सेवाएं प्रदान करने को लेकर राज्य भर में स्वास्थ्य सुविधाओं का मार्गदर्शन करने के लिए एक प्रभावी प्रक्रिया तैयार करे।

फडणवीस ने कहा कि केंद्र सरकार कैंसर के बेहतर निदान और समय पर उपचार के जरिये बीमारी से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय उपचार नीति लेकर आई है। उन्होंने कहा कि इसमें कीमोथेरेपी और विकिरण शामिल होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्रवाई की जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य में स्वास्थ्य उप-केंद्रों से लेकर रेफरल अस्पतालों तक विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों को मजबूत करने के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाई जाए।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के सहयोग से एक “मिशन” के रूप में लागू किया जाना चाहिए।

वे यहां राज्य के चिकित्सा शिक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य विभागों की विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में एडीबी के सहयोग से आयोजित एक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

भाषा सुरेश माधव

माधव