Jashpur News: हत्या के आरोप में पांच लोग जेल में बंद…पुलिस के सामने कबूल किया अपराध…दो महीने बाद लौट आया मरा हुआ शख्स

  • Reported By: priyal jindal

    ,
  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 11:48 AM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 12:51 PM IST

Jashpur News / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा
  • दो महीने बाद युवक ज़िंदा मिला
  • पांच आरोपियों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला (Jashpur News) सामने आया है। पुलिस ने जिसकी हत्या के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, वह ज़िंदा निकल गया। दो महीने बाद युवक ने थाने जाकर खुद को ज़िंदा बताया।

Jashpur News: परिवार ने की थी मौत की पुष्टि

मिली जानकारी के अनुसार, 22 अक्टूबर को जशपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनानगर-तुरीटोंगरी जंगल में एक अधजली लाश मिली थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त ग्राम सिटोंगा निवासी सीमित खाखा (30 वर्ष) के रूप में की थी। इस पहचान की पुष्टि खुद सीमित के माता-पितापरिवार और भाई ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के सामने की थी।

इस पूरे मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। हैरानी की बात यह है कि आरोपियों ने भी न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया था और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर ‘सीन ऑफ क्राइम’ का रीक्रिएशन भी किया था, जिसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

थाने पहुंचकर खुद को बताया ज़िंदा

शनिवार, 20 दिसंबर की रात मामला उस समय पलट गया, जब मृत घोषित किया गया सीमित खाखा ग्राम पंचायत सिटोंगा की सरपंच कल्पना खलखो के साथ खुद थाने पहुंच गया। सीमित ने थाने जाकर बताया कि “वह मजदूरी के लिए झारखंड गया था, रांची से अलग होकर गिरिडीह के सरईपाली गांव में काम कर रहा था और मोबाइल न होने के कारण संपर्क नहीं कर पाया था।”

नए सिरे से शुरू होगी जाँच

एसडीओपी चंद्रशेखर परमा ने कहा कि पुलिस ने पहचान और आरोप स्वीकार करने की सभी कानूनी प्रक्रियाएं मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूरी की थीं। सीमित खाखा के जीवित मिलने के बाद अब पूरे प्रकरण की नए सिरे से जांच की जा रही है और गिरफ्तार आरोपियों की रिहाई हेतु वैधानिक प्रक्रिया शुरू की गई है। वास्तविक मृतक की पहचान के लिए राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर जांच जारी है।

इन्हे भी पढ़ें:-

मामला कब और कहां का है?

यह मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां 22 अक्टूबर को एक अधजली लाश मिली थी।

मृत घोषित युवक कैसे ज़िंदा निकला?

मृत घोषित किया गया सीमित खाखा मजदूरी के लिए झारखंड गया था और मोबाइल न होने के कारण परिवार से संपर्क नहीं कर पाया।

अब पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है?

पुलिस पूरे मामले की नए सिरे से जांच कर रही है और गिरफ्तार आरोपियों की रिहाई की वैधानिक प्रक्रिया शुरू की गई है।