Raipur Crime News: राजधानी में मामूली बात पर हुई चाकूबाजी, युवक को उतारा मौत के घाट, नाबालिगों ने दिया वारदात को अंजाम

Raipur Crime News: प्रदेश की राजधानी रायपुर में एक बार फिर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने 2 नाबालिग आरोपियों को हिरासत में

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 11:51 AM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 12:50 PM IST

Raipur Crime News/Image Credit: IBC24 Live TV

HIGHLIGHTS
  • रायपुर मके उरला में जयंती समारोह में चाकूबाजी।
  • डांस करने को लेकर हुआ था विवाद।
  • चाकूबाजी में एक युवक की मौत।

Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आए दिन चोरी, लूट, हत्या, दुष्कर्म और चाकूबाजी जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस की सख्ती के बाद भी अपराधी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी रायपुर में एक बार फिर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में 2 नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है।

क्यों दिया गया वारदात को अंजाम

Raipur Crime News:  मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला राजधानी रायपुर के उरला थाना इलाके का है। यहां सतनाम चौक पर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है जयंती समारोह में डांस करने को लेकर युवक नीतिल खरे नाम के युवक की नाबालिगों से लड़ाई हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, नाबालिगों ने नीतिल पर चाकुओं से हमला कर दिया।

पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को लिया हिरासत में

Raipur Crime News:  हमला इतना गंभीर था कि, नीतिल खरे की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी समेत FSL की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस की टीम ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है।

इन्हे भी पढ़ें:-