‘धमाल 4’ साल 2026 में ईद के मौके पर रिलीज होगी

‘धमाल 4’ साल 2026 में ईद के मौके पर रिलीज होगी

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 06:51 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 6:51 pm IST

मुंबई, 16 मई (भाषा) “धमाल” श्रृंखला की चौथी फिल्म 2026 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं की तरफ से शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी वापसी कर रहे हैं।

कॉमेडी से भरपूर “धमाल 4” में संजय मिश्रा, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर और रवि किशन भी होंगे।

फिल्म की शूटिंग फिलहाल मुंबई में चल रही है। पहले शेड्यूल की शूटिंग महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मालशेज घाट में हुई थी।

इससे पहले इस श्रृंखला की तीन फिल्में “धमाल” (2007), “डबल धमाल” (2009) और “टोटल धमाल” (2019) आ चुकी हैं।

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)