‘धुरंधर’ को आरजीवी ने भारतीय सिनेमा में “क्वांटम लीप”बताया

'धुरंधर' को आरजीवी ने भारतीय सिनेमा में “क्वांटम लीप”बताया

‘धुरंधर’ को आरजीवी ने भारतीय सिनेमा में “क्वांटम लीप”बताया
Modified Date: December 19, 2025 / 09:45 pm IST
Published Date: December 19, 2025 9:45 pm IST

मुंबई, 19 दिसंबर (भाषा) फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने शुक्रवार को निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ की जमकर प्रशंसा करते हुए इसे भारतीय सिनेमा में “क्वांटम लीप” करार दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्य धर ने कहा कि एक प्रशंसक के रूप में वह स्वयं को अभिभूत और सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

‘रंगीला’, ‘सत्या’ और ‘कंपनी’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर निर्माता वर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक लंबी पोस्ट में कहा कि धर की फिल्म ने खुद ही भारतीय सिनेमा के भविष्य को पूरी तरह बदल दिया है।

वर्मा ने लिखा, ‘धुरंधर’ ने केवल व्यापकता ही हासिल नहीं की है, इसने एक ऐसा अभूतपूर्व दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है जो न केवल दृष्टि में बल्कि मन में भी अभूतपूर्व है। आदित्य धर यहां केवल दृश्य निर्देशित नहीं करते बल्कि पात्रों और दर्शकों दोनों की मानसिक अवस्था को गढ़ते हैं। यह फिल्म दर्शकों का ध्यान खींचने की कोशिश नहीं करती, बल्कि उस पर अधिकार कर लेती है।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि धर ने साबित कर दिया कि भारतीय सिनेमा अपनी जड़ों से जुड़े रहते हुए भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिनेमाई हो सकता है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से निर्देशन में कदम रखने वाले आदित्य धर ने राम गोपाल वर्मा की फिल्मों के प्रति अपना सम्मान जताया।

धर ने कहा ‘मैं कई साल पहले मुंबई आया था, अपने साथ एक सूटकेस, एक सपना और यह अटूट विश्वास लेकर कि एक दिन मैं राम गोपाल वर्मा के साथ काम करूंगा। ऐसा कभी नहीं हुआ लेकिन अनजाने में ही सही, मैंने आपके सिनेमा के अंदर काम किया। आपकी फिल्मों ने मुझे फिल्में बनाना नहीं सिखाया बल्कि उन्होंने मुझे जोखिम भरा सोचना सिखाया।’

‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर. माधवन और राकेश बेदी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। भारत में फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई 500 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है जबकि दुनियाभर में इसका कारोबार 700 करोड़ रुपये को पार कर गया है।

भाषा प्रचेता रंजन

रंजन


लेखक के बारे में