डीआरआई ने मुंबई हवाई अड्डे से 70 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की; चार लोग गिरफ्तार

डीआरआई ने मुंबई हवाई अड्डे से 70 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की; चार लोग गिरफ्तार

डीआरआई ने मुंबई हवाई अड्डे से 70 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की; चार लोग गिरफ्तार
Modified Date: October 18, 2023 / 10:51 am IST
Published Date: October 18, 2023 10:51 am IST

मुंबई, 18 अक्टूबर (भाषा) मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मादक पदार्थ की तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए अलग-अलग घटनाओं में दो विदेशी नागरिकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर 70 करोड़ रुपये मूल्य की सात किलोग्राम कोकीन जब्त की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि डीआरआई की मुंबई क्षेत्रीय इकाई ने एक आरोपी के पास से एक बंदूक और पांच कारतूस भी बरामद किए। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति बंदूक से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सका।

हथियार को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।

 ⁠

सभी चार घटनाएं पिछले कुछ दिन में हुईं। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों में एक महिला भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि डीआरआई की एक टीम ने ट्रॉली बैग में कोकीन छिपाकर ले जा रहे लोगों को पकड़ा जो इसकी तस्करी का प्रयास कर रहे थे।

इसके अलावा दो और लोगों को पकड़ा गया, जिनके पास से कोकीन बरामद हुई।

अधिकारी ने बताया कि इसी कार्रवाई में जांच करते हुए डीआरआई अधिकारी पालघर जिले के विरार में एक और व्यक्ति तक पहुंचे तथा उसके घर से कोकीन जब्त की गई।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में