उद्धव के मुंबई स्थित घर के ऊपर देखा गया ड्रोन: शिवसेना (उबाठा) का दावा
उद्धव के मुंबई स्थित घर के ऊपर देखा गया ड्रोन: शिवसेना (उबाठा) का दावा
मुंबई, नौ नवंबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) के विधान परिषद सदस्य अनिल परब ने रविवार को दावा किया कि पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित आवास ‘मातोश्री’ के ऊपर एक ड्रोन मंडराता हुआ देखा गया। उन्होंने उच्च-सुरक्षा क्षेत्र में संभावित सुरक्षा चूक को लेकर चिंता जताई।
परब ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए, ड्रोन ऑपरेटर की पहचान और हवाई ‘‘फिल्मांकन’’ के पीछे के मकसद का पता लगाना चाहिए।
उन्होंने यह भी पूछा कि क्या इसके पीछे कोई आतंकी मकसद था।
मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित ‘मातोश्री’ भारी सुरक्षा व्यवस्था वाला आवास है।
परब ने कहा कि इस तरह के संवेदनशील, उच्च-सुरक्षा क्षेत्र में पूर्व अनुमति के बिना ड्रोन उड़ाना या उससे फिल्मांकन करना एक गंभीर मामला है।
उन्होंने दावा किया, ‘‘ ‘मातोश्री’ के ऊपर एक ड्रोन मंडराता हुआ देखा गया। यह एक उच्च-सुरक्षा क्षेत्र में संभावित सुरक्षा चूक को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा करता है।’’
परब ने ड्रोन गतिविधि के पीछे के उद्देश्य का पता लगाने, जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान करने और सार्वजनिक आशंका को दूर करने के वास्ते घटना की पृष्ठभूमि को स्पष्ट करने के लिए विस्तृत जांच की मांग की।
हालांकि, पुलिस उपायुक्त (जोन 8) मनीष कालवानिया ने कहा कि ड्रोन पास के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की अनुमति से किए जा रहे सर्वेक्षण का हिस्सा था।
उन्होंने कहा, ‘‘कृपया गलत जानकारी से बचें।’’
ठाकरे ने हाल में मराठवाड़ा क्षेत्र का दौरा किया था और पिछले कुछ महीनों में भारी बारिश तथा बाढ़ से प्रभावित किसानों के साथ बातचीत की थी।
उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा था और फसल के नुकसान के लिए 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजे तथा पूर्ण कृषि ऋण माफी की विपक्ष की मांग पर जोर दिया था।
भाषा
नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



