मुंबई में 1.8 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, पान विक्रेता गिरफ्तार

मुंबई में 1.8 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, पान विक्रेता गिरफ्तार

मुंबई में 1.8 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त,  पान विक्रेता गिरफ्तार
Modified Date: August 6, 2025 / 05:43 pm IST
Published Date: August 6, 2025 5:43 pm IST

मुंबई, छह अगस्त (भाषा) मुंबई के विक्रोली इलाके में पुलिस ने मादक पदार्थों की बिक्री के आरोप में एक पान विक्रेता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से करीब 1.84 लाख रुपये के मादक पदार्थ बरामद किये हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकरी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मनवर जमीरुल्ला अंसारी (48) टैगोर नगर में पान की दुकान चलाता है।

उन्होंने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने उसकी दुकान के पास जाल बिछाया और पान विक्रेता को रंगेहाथ मादक पदार्थ बेचते हुए पकड़ा।

 ⁠

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से 92 ग्राम एमडी जब्त की जिसकी कीमत 1.84 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा राखी पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में