‘डंकी’ ने भारत समेत दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से अधिक कमाए

'डंकी' ने भारत समेत दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से अधिक कमाए

‘डंकी’ ने भारत समेत दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से अधिक कमाए
Modified Date: January 2, 2024 / 09:17 pm IST
Published Date: January 2, 2024 9:17 pm IST

मुंबई, दो जनवरी (भाषा) अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘डंकी’ ने रिलीज के बाद से अब तक भारत समेत दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

निर्माता रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक ‘इंस्टाग्राम’ पेज पर मंगलवार को बॉक्स ऑफिस से जुड़ी यह जानकारी साझा की।

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ आपके असीम प्यार से हमारा बंदा और उसके साथी बॉक्स ऑफिस पर नयी ऊंचाइयों को छू रहे हैं। ’’

 ⁠

‘डंकी’ 21 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हुई थी। अवैध आव्रजन संबंधी सत्य घटनाओं पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है, जबकि फिल्म की कहानी अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने मिलकर लिखी है।

फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी अहम भूमिका में हैं।

भाषा रवि कांत माधव

माधव


लेखक के बारे में