बीएमसी के महापौर चुनाव में एकनाथ शिंदे की पार्टी को शिवसेना (उबाठा) का साथ देना चाहिए: भास्कर जाधव

बीएमसी के महापौर चुनाव में एकनाथ शिंदे की पार्टी को शिवसेना (उबाठा) का साथ देना चाहिए: भास्कर जाधव

बीएमसी के महापौर चुनाव में एकनाथ शिंदे की पार्टी को शिवसेना (उबाठा) का साथ देना चाहिए: भास्कर जाधव
Modified Date: January 23, 2026 / 03:59 pm IST
Published Date: January 23, 2026 3:59 pm IST

मुंबई, 23 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों के बाद सत्ता को लेकर जारी खींचतान के बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ नेता भास्कर जाधव ने शुक्रवार को कहा कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के महापौर पद के चुनाव में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बजाय उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (उबाठा) के उम्मीदवार का समर्थन करना चाहिए।

जाधव ने कहा कि अगर शिंदे गुट शिवसेना (उबाठा) को समर्थन देता है, तो यह शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष में उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

बृहस्पतिवार को हुई लॉटरी प्रक्रिया में मुंबई के महापौर पद को सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया। उद्धव ठाकरे नीत पार्टी को उम्मीद थी कि यह पद अनुसूचित जनजाति (एसटी) की महिला के लिए आरक्षित होगा, क्योंकि उस श्रेणी में पात्र दोनों उम्मीदवार शिवसेना (उबाठा) की थीं।

बीएमसी चुनाव में भाजपा ने 89 सीट हासिल कीं, जबकि शिंदे नीत शिवसेना को 29 सीट मिलीं, जिससे गठबंधन बहुमत के आंकड़े (114) को पार कर गया।

वहीं, शिवसेना (उबाठा) ने 65 सीट जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को छह और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) को एक सीट मिली।

जाधव ने संवाददाताओं से कहा कि बाल ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष में बीएमसी में उनके द्वारा स्थापित शिवसेना का महापौर न होने की संभावना बेहद कष्टदायक है।

उन्होंने कहा, “जो लोग बालासाहेब के विचारों को आगे बढ़ाने की बात करते हैं और खुद को उनका असली उत्तराधिकारी बताते हैं, उनसे मेरी अपील है कि वे बीएमसी चुनाव में बालासाहेब की असली शिवसेना (उबाठा) के उम्मीदवार का समर्थन करें। यही उनके जन्म शताब्दी वर्ष में उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

जाधव ने कहा कि शिंदे को भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि केंद्र और राज्य में गठबंधन होने के बावजूद उनकी पार्टी बीएमसी के महापौर पद के चुनाव में शिवसेना (उबाठा) का समर्थन करेगी।

उन्होंने कहा, “अगर आप (शिंदे) खुद को बालासाहेब की विरासत का असली उत्तराधिकारी मानते हैं, तो आपको भाजपा का समर्थन नहीं करना चाहिए।”

जाधव ने कहा कि अगर शिंदे वास्तव में बाल ठाकरे के आदर्शों में विश्वास रखते हैं, तो उन्हें इस मुद्दे पर उदारता दिखानी चाहिए।

भाषा

राखी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में