रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति मामले में ईओडब्ल्यू ने आदित्य ठाकरे के दोस्त से पूछताछ की |

रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति मामले में ईओडब्ल्यू ने आदित्य ठाकरे के दोस्त से पूछताछ की

रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति मामले में ईओडब्ल्यू ने आदित्य ठाकरे के दोस्त से पूछताछ की

रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति मामले में ईओडब्ल्यू ने आदित्य ठाकरे के दोस्त से पूछताछ की
Modified Date: December 20, 2023 / 10:03 pm IST
Published Date: December 20, 2023 10:03 pm IST

मुंबई, 20 दिसंबर (भाषा) मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कोविड-19 महामारी के दौरान बीएमसी को रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति में एक कथित घोटाले के सिलसिले में बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे के मित्र पुण्यशाली पारिख से पूछताछ की।

एक अधिकारी ने कहा कि पारिख दोपहर में ईओडब्ल्यू अधिकारियों के सामने पेश हुए, और उनके बयान दर्ज किए जाने के पांच घंटे बाद शाम लगभग 6.30 बजे उन्हें जाने की अनुमति दी गई।

एजेंसी ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा कथित रूप से अधिक दरों पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की खरीद के संबंध में मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार, रेमडेसिविर शीशी 650 रुपये में उपलब्ध थी और इसे 1568 रुपये में खरीदा गया था। उन्होंने बताया कि बीएमसी ने इस दर पर कुछ 65,000 शीशियों की खरीद की और इस तरह 5.96 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

लेखक के बारे में