(फाइल फोटो के साथ)
नागपुर, दो अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर जारी अटकलों को शुक्रवार को महज मीडिया की उपज बताकर खारिज कर दिया।
मीडिया के एक वर्ग में आई खबरों में कहा गया है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता फडणवीस को पार्टी के शीर्ष पद पर नियुक्त किया जाएगा। खबरों में कहा गया है कि फडणवीस जे पी नड्डा की जगह लेंगे, जो अब नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री हैं।
फडणवीस ने शुक्रवार को यहां नागपुर जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता की। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या उनका नाम अगले भाजपा अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल है, फडणवीस ने कहा, ‘‘ये चर्चाएं मीडिया द्वारा शुरू की गई हैं और ये केवल मीडिया तक ही सीमित हैं।’’
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसानों के लिए बिजली बिल माफी पर एक सरकारी प्रस्ताव पहले ही सरकार द्वारा जारी किया जा चुका है।
फडणवीस ने कहा कि इसलिए किसानों को अगले पांच साल तक कोई बिल नहीं देना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘पांच साल बाद भी, जब हमारी सरकार फिर से सत्ता में आएगी, तब भी बिजली बिल माफ किया जाता रहेगा।’’
भाषा आशीष प्रशांत
प्रशांत