फडणवीस ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए गनबोटे और जगदाले के परिजनों से मुलाकात की

फडणवीस ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए गनबोटे और जगदाले के परिजनों से मुलाकात की

फडणवीस ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए गनबोटे और जगदाले के परिजनों से मुलाकात की
Modified Date: April 26, 2025 / 08:00 pm IST
Published Date: April 26, 2025 8:00 pm IST

पुणे, 26 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कौस्तुभ गणबोटे और संतोष जगदाले के परिजनों से मुलाकात की।

फडणवीस ने सबसे पहले कोंढवा में गणबोटे के आवास का दौरा किया और मृतक की पत्नी संगीता से बात की। वह जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में बच गई थीं।

गणबोटे, पत्नी संगीता और करीबी दोस्त संतोष जगदाले के परिवार के साथ कश्मीर गए थे।

 ⁠

गणबोटे से मुलाकात के बाद, फडणवीस कर्वेनगर में जगदाले के आवास पर गए। मुख्यमंत्री ने जगदाले की बेटी असावरी और पत्नी प्रतिभा से भी बात की।

मंगलवार, 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पर्यटन केंद्र पहलगाम के निकट बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए। इनमें अधिकतर पर्यटक थे।

जगदाले और गणबोटे इन 26 लोगों में शामिल थे।

भाषा शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में