‘वॉर रूम’ बैठक में फडणवीस ने प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा की
‘वॉर रूम’ बैठक में फडणवीस ने प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा की
मुंबई, 21 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को ‘वॉर रूम’ बैठक के दौरान 30 से अधिक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन्हें तय समय के अनुसार पूरा किया जाए, क्योंकि ये राज्य के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पिछली बैठकों से 18 चल रही बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और 15 नई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, मुख्यमंत्री के मुख्य आर्थिक सलाहकार प्रवीण परदेशी के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव भी शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संभागीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों और कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इसमें भाग लिया।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि वॉर रूम बैठक में मुंबई, विदर्भ, मराठवाड़ा और पश्चिमी महाराष्ट्र में कई प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा शामिल थी।
इसमें कहा गया कि फडणवीस ने विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए सावधानीपूर्वक योजना बनाने के महत्व पर जोर दिया और संबंधित विभागों से बाधाओं को दूर करने के लिए आंतरिक बैठकें आयोजित करने का आग्रह किया ताकि सभी विकास कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे हो सकें।
भाषा प्रशांत माधव
माधव

Facebook



