फडणवीस ने महाराष्ट्र में सुरक्षा उपायों की समीक्षा की
फडणवीस ने महाराष्ट्र में सुरक्षा उपायों की समीक्षा की
मुंबई, नौ मई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूदा स्थिति के मद्देनजर ‘‘सुरक्षा उपायों’’ पर दक्षिण मुंबई स्थित अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। उनके कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि बैठक में राज्य के पुलिस महानिदेशक, गृह विभाग के शीर्ष अधिकारी और विभिन्न एजेंसियों एवं विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं। बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल हैं।
इससे पहले फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में पुलिस, तटरक्षक बल और नौसेना ‘अलर्ट मोड’ पर हैं और सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन किया जा रहा है।
वह राज्य के तटीय क्षेत्र की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस, नौसेना और तटरक्षक बल अलर्ट मोड पर हैं। नियमित रूप से अभ्यास किए जा रहे हैं और ‘युद्ध रणनीति’ के अनुसार आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। आंतरिक सुरक्षा पर समीक्षा बैठक बाद में बुलाई जाएगी। हम अलर्ट मोड पर हैं।’’
भारत ने बृहस्पतिवार रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर मिसाइलों और ड्रोन से सैन्य स्टेशनों पर हमला करने के पाकिस्तान के प्रयास को विफल कर दिया।
भाषा अविनाश नरेश
नरेश

Facebook



