Pahalgam Terrorist Attack: ‘बचने के लिए एक-दूसरे को कुचल रहे थे लोग’… पहलगाम आतंकी हमले में बच निकले परिवार ने सुनाई खौफनाक दास्तां, देखें वीडियो

'बचने के लिए एक-दूसरे को कुचल रहे थे लोग'... Family that survived Pahalgam terror attack tells horrifying tale

Pahalgam Terrorist Attack: ‘बचने के लिए एक-दूसरे को कुचल रहे थे लोग’… पहलगाम आतंकी हमले में बच निकले परिवार ने सुनाई खौफनाक दास्तां, देखें वीडियो
Modified Date: April 24, 2025 / 05:43 pm IST
Published Date: April 24, 2025 5:40 pm IST

नागपुर: Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के समय घटनास्थल पर मौजूद महाराष्ट्र के नागपुर के एक पर्यटक ने वहां की स्थिति को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि यह घटना तब हुई जब हम उस जगह से बस निकले ही थे। हम काफी देर तक गोलियों की आवाज सुनते रहे। हर कोई वहां से भागने की कोशिश कर रहा था। हम असली जगह से 20 फीट की दूरी पर थे। हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा क्योंकि हम बस वहां से निकलना चाहते थे। आदमी ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ भागते हुए कहा कि एग्जिट गेट बहुत छोटा था, केवल 4 फीट- और वहां बहुत सारे लोग थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपनी पत्नी और बेटे की सुरक्षा की चिंता थी। मेरी पत्नी के पैर में फ्रैक्चर हो गया।

Read More : Reliance Power Share Price: सिर्फ 2 रुपये से 46 रुपये के पार पहुंचा पावर शेयर, अनिल अंबानी की कंपनी ने किया निवेशकों को मालामाल – NSE: RELIANCEPOWER, BSE: 533151 

देखें वीडियो

 ⁠

Read More : Jashpur Crime News: नाबालिग बेटी ने पिता को उतारा मौत के घाट, हर रोज की इस हरकत से परेशान होकर दिया वारदात को अंजाम

Pahalgam Terrorist Attack: बता दें कि पहलगाम हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए। इधर, सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले में 5 आतंकी शामिल थे। इनमें से दो लोकल और 3 पाकिस्तानी आतंकी थे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।