रद्दी कारोबारी से 46 लाख रुपये की ठगी के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज

रद्दी कारोबारी से 46 लाख रुपये की ठगी के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज

रद्दी कारोबारी से 46 लाख रुपये की ठगी के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: September 3, 2025 / 05:14 pm IST
Published Date: September 3, 2025 5:14 pm IST

मुंबई, तीन सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुंबई में एक रद्दी व्यापारी से 46 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कुर्ला निवासी पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके पिता के एक दोस्त ने उसकी मुलाकात आरोपियों से करवाई थी। उन्होंने खुद को कबाड़ का कारोबारी बताया और बेहतर मुनाफे का लालच दिया।

वर्ष 2023 में पीड़ित ने आरोपियों के साथ गोवा में एक केमिकल फैक्ट्री की रद्दी डील में साझेदारी की थी, जिसमें उसे अच्छा मुनाफा हुआ। इसके बाद आरोपियों ने उसका विश्वास जीत लिया।

 ⁠

वी बी नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि मार्च 2024 में आरोपियों ने पुणे के एक सात-सितारे होटल के वातानूकुलित यंत्र की रद्दी की बिक्री का प्रस्ताव रखा। अधिकारी के अनुसार, सौदे के तहत 595 इंडोर और 85 आउटडोर एसी यूनिट्स के लिए 61 लाख रुपये की कीमत तय की गई थी।

आरोपियों ने पीड़ित को रद्दी की जांच के लिए पुणे बुलाया और अग्रिम भुगतान करने को कहा।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने अपने व्यापार साझेदार के माध्यम से आरोपियों की कंपनी के खाते में कथित तौर पर कई किस्तों में कुल 35.58 लाख रुपये भेजे और 11 लाख रुपये नकद भी दिए।

हालांकि कई बार आश्वासन देने के बावजूद, रद्दी को पहुंचाया नहीं गया। आरोपियों ने इसे होटल प्रबंधन का मुद्दा बताकर या अधिक पैसे की मांग करके लगातार टाल दिया। बाद में पीड़ित को बताया गया कि आरोपियों ने रद्दी किसी और को बेच दी है।

जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने मना कर दिया और उनके कॉल का जवाब देना बंद कर दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में