ठाणे जिले में प्लास्टिक फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं

ठाणे जिले में प्लास्टिक फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं

ठाणे जिले में प्लास्टिक फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं
Modified Date: October 13, 2025 / 01:46 pm IST
Published Date: October 13, 2025 1:46 pm IST

ठाणे, 13 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के औद्योगिक इलाके में सोमवार को एक प्लास्टिक का उत्पादन करने वाले कारखाने में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शाहपुर तालुका के आसनगांव स्थित एक कारखाने में सुबह करीब 10 बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

आपदा प्रबंधन केंद्र के प्रमुख वसंत चौधरी ने कहा, ‘कई दमकल केंद्रों की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं और अभियान अभी जारी है।’

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर चार दमकल गाड़ियों के साथ पानी के 10 टैंकरों को तैनात किया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘बड़ी मात्रा में प्लास्टिक सामग्री मौजूद होने के कारण आग को पूरी तरह से बुझाने में समय लग रहा है क्योंकि यह धीरे-धीरे जलती है और इससे घना धुआं और दुर्गंध निकलती है।’

उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या मशीनरी का अधिक गर्म होना हो सकता है।

स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमों ने सावधानी बरतते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी है और आसपास के श्रमिकों और निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

भाषा प्रचेता वैभव

वैभव


लेखक के बारे में