ठाणे जिले की कपड़ा प्रसंस्करण इकाई में आग लगी, कोई हताहत नहीं
ठाणे जिले की कपड़ा प्रसंस्करण इकाई में आग लगी, कोई हताहत नहीं
ठाणे, 23 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक औद्योगिक क्षेत्र स्थित कपड़ा प्रसंस्करण इकाई में बुधवार दोपहर आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने बताया कि यह आग दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर डोंबिवली स्थित महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र की एक फैक्ट्री में लगी।
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अग्निशमन केंद्र और आस-पास के इलाकों से पांच दमकल गाड़ियां और आपातकालीन प्रतिक्रिया दल की एक टीम मानपाड़ा पुलिस स्टेशन के पीछे घटनास्थल पर पहुंच गई है।
अधिकारी ने बताया कि कंपनी से उठती आग की लपटें और धुआं दूर तक देखा जा सकता था और दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।
उन्होंने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
भाषा राखी प्रशांत
प्रशांत

Facebook



